Salient points of speech : Hon’ble Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in Jammu and Kashmir


by Shri Amit Shah -
16-09-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर के पद्दर नागसेनी, किश्तवाड़ और रामबन की जनसभाओं में दिए गए संबोधन के मुख्य बिंदु

 

न फारुख अब्दुल्ला की सरकार बन रही है और न ही राहुल गांधी की। जम्मू-कश्मीर में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार आ रही है।

*************

एक बार इन तीन परिवारों (अब्दुल्ला, मुफ़्ती और कांग्रेस) को हरा दीजिए, भाजपा सरकार आतंकवाद को इतना नीचे दफना देगी कि सात पुश्तों तक वापस नहीं आएगा।

*************

चुनाव जीतने के लिए आतंकवादियों की शरण में जाने के लिए भी तैयार है JKNC और कांग्रेस

*************

जिस कांग्रेस पार्टी ने अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा था, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया था, अब सत्ता के लालच में उनके साथ खड़ी है।

*************

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस धारा 370 को वापस लाना चाहते हैं। धारा 370 अब इतिहास हो चुका है, इसे कोई वापस नहीं ला सकता।

*************

कांग्रेस-एनसी आरक्षण को ख़त्म करना चाहती है जो भाजपा होने नहीं देगी

*************

कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री को भी लाल चौक जाने में डर लगता था लेकिन आज लाल चौक पर तिरंगा शान से लहरा रहा है

*************

कांग्रेस-एनसी पाकिस्तान से बात और एलओसी ट्रेड दोबारा शुरू करना चाहती है लेकिन जब तक जम्मू कश्मीर से आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं की जाएगी।

*************

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के 35 वर्षों की सरकार में 40 हजार से ज्यादा लोग शहीद हो गए। क्या राहुल गांधी और फारुख अब्दुल्ला इन मौतों की जिम्मेदारी लेंगे?

*************

अफजल गुरु की फांसी का विरोध करने वाले उमर अब्दुला और कांग्रेस की अगर J&K में सरकार बनी तो फिर से पत्थरबाजी होगी, गोलियां चलेंगी, आतंकवादियों के जनाजे निकलेंगे और फिर से अमरनाथ जी की यात्रा पर हमले होंगे।

*************

भाजपा सरकार बनने पर यहाँ हर घर की सबसे बुजुर्ग महिला को प्रति वर्ष ₹18,000 और दो फ्री गैस सिलिंडर दिए जायेंगे।

*************

किसानों को सालाना ₹10,000 प्रदान किए जाएंगे, बिजली बिलों में 50% की कमी की जाएगी और जम्मू-कश्मीर में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत की जाएगी।

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पद्दर नागसेनी, किश्तवाड़ और रामबन की जनसभाओं में कांग्रेस ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस आतंकवाद के पोषक और प्रदेश के विकास विरोधी बताते हुए जमकर आलोचना की और मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल, पहाड़ी, दलित, ओबीसी को आरक्षण और महिलाओं को मिले अधिकारों को किसी को भी छीनने नहीं देगी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह, पूर्व सांसद श्री जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, श्री जानकी नाथ मनहास, श्री प्रदीप परिहार, भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

श्री शाह ने कहा कि नागसेनी की पवित्र भूमि ने कई वर्षों तक भारत को मजबूत रखने का साहस दिखाया है और बलिदान भी दिए हैं। नागसेनी के पूर्वजों के कारण यह भूमि तिरेंगे से सुशोभित है। देश ने विभाजन और 90 के दशक में आतंकवाद का समय भी देखा है। चंद्रकांत शर्मा और परिहार बंधुओं ने देश के लिए कुर्बानियां दी। भाजपा की सरकार आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेगी कि वो कभी बाहर नहीं आ पाएगा। प्रदेश में अभी भी 1990 की तरह आतंकवाद को मजबूत करने के प्रयास हो रहे हैं। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो आतंकियों को छोड़ दिया जाएगा। मगर देश में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है, इसीलिए भारत की धरती पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का साहस किसी में नहीं है।

 

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने वीडीजी और एसपीओ के कंधों को मजबूत करने का कार्य किया है। सुरक्षाबलों को 303 की पुरानी और भारी राइफलों की जगह, आधुनिक एसएलआर से लैस किया जा रहा है। भाजपा सरकार एक ऐसी सुरक्षा ग्रिड का निर्माण कर रही है, जिससे सेना और जवान कितने भी आतंकियों का खात्मा पहाड़ों में ही कर सकेंगे। जिनके मंसूबे है आतंकवाद के हैं, वो वापस चले जाएं, वरना भारतीय सेना और भारतीय सुरक्षाबल यही उनका ठिकाना बना देगी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया है। फारूख अब्दुल्ला की तीन पुश्तों ने जम्मू कश्मीर में राज किया है, लेकिन यहां की जनता को कई मूलभूत सुविधा से वंचित रखा। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एलओसी ट्रेड को दोबारा शुरू करना चाहते हैं। जब तक जम्मू कश्मीर से आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं की जाएगी।

 

श्री शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2 ताकतों के बीच में है, जिसमें एक ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस है व दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 35 वर्षों तक जम्मू कश्मीर को आतंकवाद की आग में झोंक दिया, जिसमें 40 हजार से ज्यादा लोग शहीद हो गए। क्या राहुल गांधी और फारुख अब्दुल्ला इन मौतों की जिम्मेदारी लेंगे? जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने के बाद, एक श्वेत पत्र लाकर, इन 40 हजार लोगों की मृत्यु पर इन लोगों की जिम्मेदारी तय करेगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वे लोग सत्ता में आए तो धारा 370 को वापस लाएंगे। अगर धारा 370 अब तक बहाल होती, तो गुर्जर और पहाड़ी लोगों को आरक्षण नहीं मिल पाता। प्रदेश के लोगों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, न फारुख अब्दुल्ला की सरकार बन रही है और न ही राहुल गांधी की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ फेंका गया है और अब धारा 370 केवल इतिहास का पन्ना बनकर रह गई है, अब भारत के संविधान में धारा 370 के लिए कोई स्थान नही है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ये जम्मू कश्मीर की भूमि पंडित प्रेमनाथ डोगरा की भूमि है, अब जम्मू कश्मीर में दो प्रधान, दो विधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते। भारत में केवल एक ही झंडा होगा, हमारा तिरंगा। विपक्षी नेता कह रहे हैं कि उनकी सरकार आती है, तो आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे, जम्मू और कश्मीर की जनता उनके झांसे में मत आए, क्योंकि अगर उनकी सरकार आएगी तो वो आपके आरक्षण को खत्म कर देंगे। जब पहाड़ियों को आरक्षण देने की बात आई तो गुर्जर भाइयों को उकसाया गया कि उनके हिस्से से आरक्षण काटेंगे, लेकिन भाजपा ने गुर्जर समुदाय से वादा किया था कि पहाड़ियों को आरक्षण मिलेगा और वो भी गुर्जरों के आरक्षण को छेड़े बिना। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने गुर्जरों के आरक्षण को जस का तस रखकर पहाड़ियों को आरक्षण देने का काम किया है। पहाड़ पर रहने वाले अभिभावकों के बच्चे शिक्षा से वंचित रहते थे, वो दिन अब बीत गए हैं, अब पहाड़ के दूर दराज के छोर पर रहने वाले अभिभावकों के बच्चों के पास ट्राइबल रिजर्वेशन है और अब उनके बच्चे भी डीएसपी और बड़े अधिकारी बनकर देश के अलग-अलग हिस्सों में काम कर सकेंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि विपक्ष ने यह सिद्ध किया है कि वे अपने परिवार के लिए सरकार चला सकते हैं, जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीन परिवारों द्वारा शासन की परंपरा को समाप्त कर पंचायती राज की स्थापना की है। ब्लॉक पंचायत, ग्राम पंचायत और जिला स्तर पर चुनाव सम्पन्न कराया है, जिससे स्थानीय युवाओं में से कई युवा नेता उभरे हैं। ये युवा नेता जल्द ही विधानसभा और लोकसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। जहां विपक्ष जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद प्रभावित राज्य बनाना चाहता है, वहीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य इसे एक विकसित क्षेत्र बनाने का है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर के विकास, युवाओं के भविष्य और गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ियों सहित राज्य की महिलाओं के अधिकारों का कत्ल किया है। मगर भाजपा न केवल महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने में विश्वास करती है, बल्कि गुर्जर, पहाड़ी, दलित और ओबीसी समुदायों को आरक्षण के अधिकारों को सुनिश्चित करने में विश्वास रखती है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने बताया कि अगर जनता इस क्षेत्र से हमारे विधायक प्रत्याशी को विजयी बनती है, तो क्षेत्र के विकास कार्य दोगुनी रफ्तार से होंगे एवं भाजपा को जनादेश मिला तो भाजपा वीडीसी-एसपीओ को मजबूत करेगी एवं जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का काम करेगी। इसके अलावा, जन सहयोग से भ्रष्टाचार के कारण लंबे समय से बंद नीलम खदानों को पुनः खोला जाएगा, जिससे राज्य सरकार की भी आय में वृद्धि होगी और पद्दार के युवाओं को रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे, पदम-दारचा रोड भी बनेगा और साथ में लद्दाख में भी विकास होगा। टूरिज़म को बढ़ाने के लिए जम्मू क्षेत्र में कभी काम नहीं किया गया, मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पुंछ और रजौरी में, पहलगाम से भी अच्छा टूरिस्ट स्पॉट विकसित किया जाएगा। तवी नदी पर रिवरफ़्रंट विकसित किया जाएगा। भाजपा की सरकार बनते ही करथई के हाइड्रो प्रोजेक्ट को 3 महीने के भीतर ही पूरा कर लिया जाएगा।

 

श्री शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पैरा मिलिट्री फोर्स के भीतर 3 प्रकार का आरक्षण दिया है। मोदी सरकार ने एससी-एसटी और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए भी आरक्षण का प्रावधान दिया या है। प्रदेश के गुर्जर और पहाड़ी लोगों को पैरा मिलिट्री फोर्स में शामिल किया जाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस फिर से 2 झंडे, 2 दरबान और 2 संविधान लाना चाहती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन हमेशा से आतंकवाद का पोषक रहा है और इस गठबंधन ने लोकतंत्र का गल घोंटने का काम किया है। अब्दुल्ला और कांग्रेस पार्टी का रिश्ता तीन पीढ़ियों का है, कभी इंदिरा गांधी, शेख अब्दुल्ला को जेल में डाल दिया करती थी, कभी बाहर निकलवा देती थीं। तब राजीव गांधी अब्दुल्ला से समझौते करते थे और अब राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला से समझौता करते है। 1990 के दशक में जब फारुख अब्दुल्ला, राजीव गांधी के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री बने थे, जब पूरी कश्मीर घाटी आतंकवाद के कारण खून में लथपथ थी, तब फारुख अब्दुल्ला लंदन में गर्मियों की छुट्टी पर चले गए थे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि नेहरू, गांधी और अब्दुल्ला परिवारों ने हमेशा प्रदेश में आतंक को बढ़ावा दिया और आज फिर लोगों का समर्थन मांग रहे हैं। इन परिवारों ने महाराजा हरि सिंह का अपमान किया और उनकी मृत्यु तक उन्हें वापस आने नहीं दिया। महाराजा हरि सिंह के पुत्र करण सिंह ने अपने युवा दिनों में कहा था किमेरे पिताजी को जम्मू-कश्मीर से निकाल दिया गया, वापस आने नहीं दिया गया। केवल उनकी अस्थियां ही वापस आ पाईं।नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने महाराजा हरि सिंह का अपमान किया, कश्मीरी पंडितों को बेदखल किया, आतंकवाद फैलाया, आरक्षण को रोके रखा और महिलाओं के अधिकारों को छीनने का काम किया। धारा 370 के लाभार्थी जम्मू कश्मीर के लोग नहीं, बल्कि केवल तीन परिवार हैं। अब्दुल्ला परिवार, गांधी परिवार और मुफ्ती परिवार। उमर अब्दुल्ला ने पहले कहा कि चुनाव नहीं लड़ेंगे, फिर सुरक्षित सीट ढूँढी और फिर 2 सीटों पर पर्चा भर दिया। उमर अब्दुल्ला कितनी भी सीटों से चुनाव लड़ लें, उनकी हार निश्चित है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रत्याशी ने कहा है कि 4 तारीख के बाद हमारा हिसाब करेंगे, वो ठिकाना बता दें, हम उपस्थित हो जाएंगे।

 

श्री शाह ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए फारूख अब्दुल्ला इस हद तक गिर गए हैं कि जिस भारतीय सेना ने तीन-तीन युद्धों में अपने सीने पर गोलियां खाई, जम्मू कश्मीर की जनता के लिए सुरक्षा कवच बनी, फारूख अब्दुल्ला उस सेना का अपमान करने का काम कर रहे है। माँ भारती की रक्षा करने वाले भारतीय सेना पर आरोप लगाते है कि आतंकवादियों के साथ मिले हुए है। कांग्रेस की सरकार ने देशद्रोह के मामले में शेख अब्दुल्ला को जेल में डाला था और जम्मू कश्मीर की विधानसभा में शेख अब्दुल्ला और अब्दुल्ला परिवार के खिलाफ श्वेत पत्र भी लाई थी। अगर राहुल गांधी के अंदर हिम्मत है तो उस श्वेत पत्र की बात करके दिखाएं। जिस कांग्रेस पार्टी ने इस अब्दुल्ला परिवार को देशद्रोही कहा, आतंकवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया, उमर अब्दुल्ला के दादा को वर्षों तक जेल में रखा। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सामने जीतने के लिए राहुल और अब्दुल्ला एक दूसरे के गले लगकर चुनाव लड़ रहे हैं।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और राहुल गांधी अफजल गुरु के फांसी के खिलाफ थे, जो ये दर्शाता है कि अगर इनकी सरकार बनी, तो जम्मू-कश्मीर में फिर से पथराव होगा, आतंकवादियों के जनाज़े निकलेंगे, घाटी में गोलियां चलेंगी, सिनेमा हॉल पर ताले लग जाएंगे, अमरनाथ यात्रा पर हमले होंगे, ताजिया के जुलूस पर प्रतिबंध लग जाएगा। जम्मू कश्मीर में जो अब निवेश हो रहा है, वो भी बंद हो जाएगा और बेरोजगारी का संकट खड़ा हो जाएगा। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को आतंक के शरण में जाने पर भी कोई परहेज नहीं है। कांग्रेस सरकार के पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री रहते हुए उन्हें कश्मीर के लाल चौक आने में डर लगता था। मगर भाजपा सरकार के शासन में आज कोई भी कश्मीर और लाल चौक पर आकर सैर कर सकता है। आज कश्मीर में राहुल गांधी अपनी पैदल यात्रा निकलते हैं, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी बर्फ के गोले बनाकर खेलते हैं, राहुल गांधी बाइक चलाते हैं, आइस क्रीम खाते हैं और लाल चौक पर तिरंगे को फहरता देख माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को गाली देते हैं।

 

श्री शाह ने कहा कि वे दिन चले गए जब विपक्ष पहाड़ी समुदायों को डराता-धमकाता था या फिर गुर्जरों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाता था। अब कोई उन्हें डरा नहीं सकता और न ही उनका अपमान कर सकता है और बदले की भावना से भाषण देने की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे जम्मू-कश्मीर को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकना चाहते हैं। इस बीच, भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए बिना ही महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं। मोदी सरकार ने पैडर में सरकारी डिग्री कॉलेज, एक आईटीआई, तीन उच्चतर माध्यमिक शिक्षा संस्थान स्थापित किए। पैडर में एक जिला अस्पताल बनाया और पैडर को लद्दाख के जांस्कर से जोड़ने वाली सड़क बनाने का फैसला किया। जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने के बाद मचैल माता यात्रा स्थल का राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर विकास किया जाएगा, भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया जाएगा, जलविद्युत परियोजनाएं विकसित की जाएंगी और पद्दार तथा किश्तवाड़ में पहले इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों के बीच संपर्क सुनिश्चित करने के लिए 130 नए टावर स्थापित किए जाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पैडर में पहला डिग्री कॉलेज स्थापित किया और अब किश्तवाड़ में पहला हवाई अड्डा भी बनने वाला है। माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने हर गाँव को सड़क से जोड़ने का काम किया है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कैबिनेट ने यह प्रस्ताव किया है कि 100 या उससे कम आबादी वाले क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ा जाएगा, जिससे किश्तवाड़ के क्षेत्र को सबसे ज्यादा लाभ होगा। नाशपाती को जीआई टैग देने की भी योजना है और रिवर राफ्टिंग तथा साहसिक पर्यटन प्रशिक्षण स्कूल स्थापित किए जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र के माध्यम से यह वादा किया है कि 'माँ सम्मान योजना' के माध्यम से हर घर की सबसे बुजुर्ग महिला को प्रति वर्ष ₹18,000 प्रदान किए जाएंगे, दो निःशुल्क उज्ज्वला गैस प्रदान किए जाएंगे, एक दिवाली के दौरान और दूसरा रक्षाबंधन पर। छोटे किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सालाना ₹10,000 प्रदान किए जाएंगे, बिजली बिलों में 50% की कमी की जाएगी और जम्मू-कश्मीर में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। योजनाओं में 100 खंडहर मंदिरों का जीर्णोद्धार, जम्मू में तवी रिवरफ्रंट की स्थापना और रंजीत सागर जलाशय में जल क्रीड़ा केंद्र की स्थापना भी शामिल है। जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उनके पुनर्वास पर काम किया जाएगा। किश्तवाड़ और डोडा में आयुष हर्बल पार्क बनाए जाएंगे, जम्मू में एक आईटी हब बनाया जाएगा, उधमपुर में एक फार्मास्युटिकल हब बनाया जाएगा और जम्मू संभाग के लिए क्षेत्रीय विकास बोर्ड बनाए जाएंगे। अटल आवास योजना के माध्यम से पीएम आवास के लिए पांच मरला मुफ़्त जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही एससी और एसटी पहाड़ी और गुर्जर समुदायों को नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण मिलेगा। भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 2 एम्स, 2 आईआईएम, फेशन डिजाइन का स्कूल, 9 मेडिकल कॉलेज, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के कार्य के साथ प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली पहुंचाने का भी काम किया है। पिछले 10 वर्षों में चेनानी-नासिरी टनल और बनिहाल-कांजीघुट टनल का निर्माण हुआ है। रामबन को 4 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा गया। संगलदान में रेलवे स्टेशन बनाने की शुरुआत की गई और पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की शुरुआत की गई। रामबन में नए बस स्टेंड और 3 उच्चस्तरीय विद्यालयों का निर्माण किया गया, सुलई शहद को जीआई टैग दिया गया और सावल्कोट जल विद्युत परियोजना का कार्य चल रहा है, जिससे 1850 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

 

श्री शाह ने कहा कि घाटी हो या जम्मू, पहाड़ हो या मैदान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर की जनता के लिए ₹5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित प्रदान किया है और अब इस योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के हर वर्ग के लोगों को भी शामिल कर लिया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर में हर घर में 5 किलो चावल मुफ़्त प्रदान किया और हर घर में नल से जल पहुंचाया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। इसके विपरीत, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने इन खूबसूरत पहाड़ों और क्षेत्रों को आतंकवाद के हवाले कर दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जीसबका साथ, सबका विकासके सूत्र पर आगे बढ़ रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लैपटॉप और तिरंगे को हाथ में लेने वालों के लिए नौकरियों की व्यवस्था की है और जिनके हाथों में बंदूक होंगी, उनके लिए जेल की सलाखें भी तैयार रखी है। भाजपा एक बार फिर वादा करती है कि इस क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोई हिम्मत नहीं करेगा। भाजपा आतंकवाद को पूर्णरूप से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री शाह ने कहा कि चुनाव के लिए मतदान बहुत जरूरी है और इस क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों के बावजूद सभी लोगों से मतदान करने और कमल के निशान पर वोट देने का आह्वान किया।

 

**************************

 

To Write Comment Please Login