Salient points of speech of Hon'ble Union Home Minister and Minister of Cooperation Shri Amit Shah while addressing public rallies in J&K


by Shri Amit Shah -
26-09-2024
Press Release

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह द्वारा जम्मू कश्मीर के चनैनी, उधमपुर, बनी, जसरोटा एवं मढ़ में आयोजित विशाल जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

8 तारीख को जम्मू-कश्मीर में डंके की चोट पर मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी।

******************

दो चरणों के चुनाव में कांग्रेस-JKNC का सूपड़ा साफ हो चुका है।

******************

जवाहरलाल नेहरू जी की गलती के कारण ही आज PoK पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है।

******************

जम्मू-कश्मीर की रक्षा के लिए अपना खून बहाने वाले सेना के जवानों को आतंकवादियों का साथी बताने वाले फारूक अब्दुल्ला को शर्म आनी चाहिए।

******************

आतंकवाद को समाप्त करने का एक ही निशान है- कमल फूल का निशान

******************

जो भी देश में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करेगा उसका हाल अफजल गुरु जैसा ही होगा।

******************

भाजपा सरकार बनने पर अब्दुल्ला परिवार का अब तक का कच्चा चिठ्ठा वाइट पेपर लाकर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में रखेंगे।

******************

दशकों तक जम्मू-कश्मीर को आतंक के साए में रखने वाले JKNC और कांग्रेस वाले जीते तो पाकिस्तान के मंसूबों की जीत होगी।

******************

राहुल गांधी कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में बाहर के लोग शासन कर रहे हैं जबकि जम्मू-कश्मीर सबसे ज्यादा उनके परिवार के शासनकाल में राष्ट्रपति शासन में रहा।

******************

अब्दुल्ला परिवार की पांचवीं पीढ़ी भी आ जाए, तब भी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद वापस नहीं आ पाएगा।

******************

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने आज गुरुवार को जम्मू कश्मीर के चनैनी, उधमपुर, बनी, जसरोटा एवं मढ़ में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और जम्मू-कश्मीर की जनता से यहाँ के विकास के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में भाजपा के सभी स्थानीय प्रत्याशी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। भारी संख्या में लोग इन रैलियों में देश के गृह मंत्री को सुनने आये थे जो जम्मू-कश्मीर में बदलाव की एक नई कहानी को बयां करती है।

 

श्री शाह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर  में एक ऐसा चुनाव हो रहा है, जब न धारा 370 है और ना ही अलग झंडा है। जनसंध के अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में, दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा। डॉ श्यामा प्रसाद ने इसके लिए अपनी जान दे दी। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाकर दो विधान, दो प्रधान और दो निशान समाप्त कर दिया। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पार्टी कहती है कि वे दोबारा 370 लाएंगे, कश्मीर में गुलामी का झंडा वापिस लाएंगे, आरक्षण को ख़त्म करेंगे और पाकिस्तान के साथ वार्ता-व्यापार शुरू करेंगे। राहुल बाबा और उमर अब्दुल्ला की तीसरी पीढ़ी भी आ जाएगी, तब भी न तो धारा 370 वापिस आएगा और न ही आरक्षण ख़त्म होगा। आतंकवाद ख़त्म होने तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। जम्मू-कश्मीर में दो चरण के चुनाव पूरे हो गए हैं। इससे चुनाव परिणाम स्पष्ट हो गया है, इसमें कांग्रेस और एनसी का सूपड़ा साफ हो गया है। जम्मू-कश्मीर में रिकार्ड मतदान हुआ है। अब वो दिन लद गए जब 8 हजार वोट लेकर लोकसभा जीत ली जती थी। अब लोकतंत्र मजबूत हुआ है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि एनसी, कांग्रेस और पीडीपी ने जम्मू एवं कश्मीर को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। 40 सालों तक यहां आतकंवाद रहा और 40 हजार लोग मारे गए। इन 35-40 सालों में 3 हजार दिन कर्फ्यू रहा। हर रोज पाक प्रेरित आतंकवादी गोलियां-बम चलाते थे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आयी तो धारा-370 खत्म हो गयी। अब जम्मू एवं कश्मीर में न पत्थरबाजी होती है और न ही बम धमाके होते हैं क्योंकि हमने कश्मीर के युवाओं के हाथ में विकास का लैपटॉप थमाया है। एनसी, पीडपी और कांग्रेस जम्मू एवं कश्मीर में फिर से आतंकवाद लाना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आतंकवाद को पाताल तक गहरा दफन करके ही दम लेगी, भले ही नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की जो भी इच्छा हो। किसी की ताकत नहीं है कि जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद को फिर से लाए, क्योंकि केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है।

 

श्री शाह ने कहा कि राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला कह रहे हैं कि जम्मू एवं कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। भाजपा ने जब धारा-370 हटायी, तब ही देश के संसद में भाजपा की सरकार ने वादा किया था कि विधानसभा चुनाव होने के बाद जल्द से जल्द जम्मू एवं कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यहां जनसभाओं में राज्य का दर्जा देने की बात कही है। उमर अब्दुल्ला जी डर कर कह रहे थे कि जब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक चुनाव नहीं लड़ेंगे, फिर कहा कि गांदरबल से चुनाव लड़ेंगे। अब दो-दो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। अब कहते हैं कि उनकी और राहुल बाबा की सरकार बनेगी तो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। क्या झूठ बोल रहे हैं! राहुल बाबा और उमर अब्दुला जम्मू एवं कश्मीर को राज्य का दर्जा कैंसे देंगे? क्योंकि देश के संसद के पास ही राज्य का दर्जा देने का अधिकार है। इसलिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ही जम्मू एवं कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। 

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह ने कहा कि 70-75 सालों में तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर में शासन किया। क्या पहले जम्मू-कश्मीर वासियों को आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड मिला था, जिससे हर साल पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज हो सके? आज जनता के पास आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि जम्मू एवं कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने के बाद गोल्डन कार्ड में पांच लाख रुपए की जगह 10 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर में शौचालय और हर परिवार को मुफ्त पांच किलोज अनाज दे रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि जम्मू-कश्मीर में कमल फूल की सरकार बनाओ और किसानों को 6 हजार की जगह 10 हजार रुपए मिलेगा।

 

श्री शाह ने कहा कि 35-40 सालों तक तीन परिवारों ने जम्मू एवं कश्मीर को आतंक के साये में रखा। घाटी में सिनेमा हॉल बंद हो गए थे। यहां 40 हजार लोग मारे गए थे, तब फारूक अब्दुल्ला कहां थे? फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे, उस दौरान में यहाँ आतंकवाद बढ़ा, पला और पनपा। जब आतंकवाद बढ़ा, तो उस वक्त वे जम्मू एवं कश्मीर को छोड़कर लंदन गर्मी की छुट्टियां मना रहे थे। फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि भारतीय सेना और आतंकवादी मिले हुए हैं। फारूक अब्दुल्ला को ऐसी बातें करने के लिए शर्म आनी चाहिए। जिस सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के वादियों, घाटियों और चोटियों की रक्षा के लिए अपना खून बहाया है, उनको आतंकवाद से जोड़ना, बहुत ही शर्मनाक है। जम्मू-कश्मीर की जनता इसका हिसाब किताब करेगी। फारूक अब्दुला बताएं कि शेख अब्दुल्ला को जेल में किसने डाला था? राहुल बाबा, इंदिरा गाँधी जी ने शेख अब्दुल्ला पर देशद्रोह का मुकदमा लगाकर जेल में डाला था। कांग्रेस पार्टी ने अब्दुल्ला परिवार के खिलाफ जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक श्वेत पत्र रखा था, फिर डरकर उसे वापिस ले लिया। जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर अब्दुल्ला परिवार का अब तक का कच्चा चिठ्ठा जम्मू एवं कश्मीर के विधानसभा में रखेंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी जम्मू में आकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में बाहर के लोग शासन कर रहे हैं। उनका इशारा उप-राज्यपाल की ओर था। राहुल बाबा को पढ़ाने वाले लोगों ने उन्हें जम्मू- कश्मीर का इतिहास नहीं पढ़ाया। जम्मू- कश्मीर सबसे ज्यादा राष्ट्रपति शासन में रहा है तो राहुल गांधी की इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी के समय में रहा है। राहुल बाबा, जवाहर लाल नेहरू जी की गलती के कारण पाक अधिकृत कश्मीर आज पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है।

 

श्री शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी जीते तो कांग्रेस पार्टी श्रीराम मंदिर का मखौल उड़ाते हुए कहते हैं कि उन्होंने श्रीराम मंदिर के theory को हरा दिया है। राहुल बाबा को शर्म आनी चाहिए कि 550 सालों तक रामलला को टेंट में रखा, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 550 सालों बाद राम लला को भव्य श्रीराम मंदिर में विराजित किया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि उमर अब्दुल्ला और राहुल गांधी कहते हैं कि जम्मू एवं कश्मीर में लोकतंत्र लाएंगे। अब्दुल्ला परिवार, गांधी परिवार और मुफ्ती परिवार ने 70 सालों तक जम्मू एवं कश्मीर में लोकतंत्र को बंधक बना रखा था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंचयतों, बीडीसी और डीडीसी का चुनाव कराकर 40 हजार जन प्रतिनिधि बनाए और लोकतंत्र को मजबूत किया। इन तीनों परिवारों ने अपने चट्टे-बट्टे को टिकट देकर सिर्फ 87 विधायक बनाए थे। भाजपा ने 40 हजार से ज्यादा पंच, सरपंच, तहसील पंचायत, जिला पंचायत बनाए और लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत किया।

 

श्री शाह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली एवं गुजरात की तरह जम्मू एवं कश्मीर की पहाड़ियों पर सड़क बनायी है। नेशनल कांफ्रेंस और कांगेस पार्टी कहती है कि संसद पर हमला करने के मास्टर माइंड आतंकी अफजल गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए थी। उमर अब्दुल्ला साहेब आप बिरयानी खिलाते रहिये, जो आतंकवाद फैलाएगा, उसका करारा जवाब दिया जाएगा। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पत्थरबाजों और आतंकवादियों को छोड़ना चाहती है। उमर अब्दुल्ला जी ये ख्वाब देखना छोड़ दीजिए, क्योंकि किसी को जेल से छोड़ने का अधिकार आपके पास नहीं, अदालत के पास अधिकार है।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उनकी सरकार के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को लाल चौक जाने में डर लगता था। शिंदे साहब! आप जब लाल चौक जाना चाहे, जाइए, आपको बुलेट प्रूफ गाड़ी में जाने की भी जरूरत नहीं है, क्योंक देश का कोई भी व्यक्ति लाल चौक जा सकता है, उसे कुछ नहीं होने वाला है। एक समय था कि लाल चौक में तिरंगा फहराने के लिए मेहनत करना पड़ता था। जम्मू एवं कश्मीर में आज हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल होता है। लाल चौक में गणपति उत्सव, मोहर्रम और जन्माष्टमी खुलकर मनायी जाती है। आज जी-20 के प्रतिनिधि मंडल श्रीनगर आते हैं और बैठक करते हैं। हजारो यात्री अमरनाथ की यात्रा करते हैं। कुपवाड़ा में मां शारदा के मंदिर में दशकों बाद दीपावली मनाई गई है। खीर भवानी ज्येष्ठ अष्टमी का मेला फिर से लगने लगा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए एक ही निशान है कमल फूल का निशान।

 

श्री शाह ने कहा कि विकास कैसा होता है, इसका अनुभव आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कराया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की सबसे बड़ी राजमार्ग सुरंग चनेनी-नासरी बनाया। चेनानी-सुध महादेव-अनंतनाग को जोड़ने वाली चनेनी-वायूलूर सड़क बन रहा है। इससे कश्मीर  की दूर 93 किलोमीटर कम हो जाएगी। मोदी सरकार ने भारत में सबसे उंचा रोपवे पटनी टॉप-गांडोला बनाया। पटनी टॉप की यात्रा डेढ़ घंटे की जगह 15 मिनट में पूरी हो जाएगी। जम्मू-कश्मीर के 72 लाखों को मुफ्त पांच किलो चावल दिया गया और ज्यादा चावल लेने को सस्ते दर पर उपलब्ध कराया गया। देश में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के मकान दिए गए, केवल उधमपुर में 19,000 गरीबों को पक्के मकान दिए। उधमपुर में 47 हजार गैर सिलिंडर के कनेक्शन दिए गए। श्री शाह ने माताओं एवं बहनों से अपील की कि जम्मू-कश्मीर में कमल फूल की सरकार बनाइये और दीपावाली और रक्षाबंधन पर मुफ्त में एक-एक सिलिंडर दिया जाएगा। हमारी सरकार ने चार लाख लोगों को आयुष्मान भारत का कार्ड दिया।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि पिछले 70 सालों तक डोगरी को राज्य की भाषा में नहीं रखा था। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डोगरी को राज्य की भाषा में रखा। चेनानी में डिग्री कॉलेज खोला गया, अब 45 गांवों के बच्चों को डिग्री लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 23 नए केंद्रीय विद्यालय खोले गए। मानकलाई में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से बड़ा योग केंद्र बनाया गया। मोदी सरकार आने से पहले पहाड़ों में विकास नहीं पहुंचा था। कांग्रेस, मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार ने 70 सालों तक जम्मू के साथ अन्याय किया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 70 सालों के अन्याय को दूर कर जम्मू का विकास किया।

 

श्री शाह ने भाजपा के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनने पर हर परिवार की सबसे बड़ी महिला के खाते में 18 हजार रुपए दिए जाएंगे। पीएम किसान सम्मान योजना की राशि अभी 6 हजार रुपए मिलती है, उसे बढ़ा कर 10 हजार रुपए किया जाएगा। पहाड़ों पर बने घरों के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा। जम्मू में मेट्रो का परिचालन शुरू होगा। हर साल आतंकवादियों द्वारा नष्ट किए 100 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। तवी रिवर फ्रंट बनेगा। रणजीत सागर में वाटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था करेंगे। अग्निवीरों को शत प्रतिशत नौकरी देंगे। आदरणीय प्रधानंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पहाड़ी भाइयों को आरक्षण दिया है। प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों को हर साल तीन हजार रुपए यात्रा भत्ता देंगे। हायर सेकेंडरी में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप-टैबलेट देंगे।

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार बाबा साहेब का अपमान किया जबकि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहेब का सम्मान किया। जब तक कांग्रेस की सरकार रही, तब तक बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया। जब केंद्र में भाजपा के समर्थन से चलने वाली सरकार आई, तब जाकर बाबा साहेब को भारत रत्न दिया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बाबा साहेब के सम्मान में पंच तीर्थ का जीर्णोद्धार काराया।

 

श्री शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 1400 करोड़ रुपये की लागत से उधमपुर के हर गांव को सड़कों से जोड़ा है। उधमपुर सड़कों की लंबाई के मामले में देश में तीसरे नंबर का जिला बन गया है। दुनिया का सबसे सबसे उंचा चेनाब रेलवे ब्रिज उधमपुर में बन रहा है। भाजपा ने चेनानी, नासरी सुरंग, उद्यमपुर-बारामुला रेल लिंक बनाया है। भाजपा ने उधमपुर में 19 हजार गरीबों को पक्का मकान दिया है। 56 हजार किसानों को 5 हजार करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में दिया। उद्यमपुर में 4 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत कार्ड दिया। उधमपुर में मेडिकल कॉलेज में दिया, 7 जन औषधि केंद्र बनाए। उधमपुर संभाग में आईआईअी, आईआईएम, एम्स, मास काम्युनिकेशन, 8 मेडिकल कॉलेज बनाया गया। उधमपुर के कलाड़ी को जीआई टैग दिलाकर दुनियाभर में प्रसिद्ध किया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने उधमपुर के प्रसिद्ध लेखक पंडित शिवदत्त निर्मोही को पद्मश्री से सम्मानित किया।

 

श्री शाह ने कहा कि लखनपुर से बानी और बसौली तक सड़कें बनवायी। बानी में नगर स्वास्थ्य केंद्र बनाया। बानी में  3500 परिवारों को पक्के मकान दिए गए। 46 बस्तियों और 21 गांवों को सड़कों से जोड़ गया। डुगर में उच्ततर माध्यमिक विद्यालय बनाए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कंडी और जसरोटा में सड़कें बनवायी। लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय होमियोपैथ कॉलेज बनाया। दयालचक से डिंगा अंब तक बीआरओ रोड बना। जसरौटा में बायोटेक पार्क बना। जसरौटा में कठुआ औद्योगिक सम्पदा विकसित की गई। भाजपा ने जम्मू में रिंग रोड बनाया। मिशन युवा जैसी योजना शुरू की गई। जम्मू को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू को पहली बार स्वाभिमान के साथ विकास दिया।

 

श्री शाह ने कहा कि किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क बनाएंगे। जम्मू में आईटी हब बनाएंगे। उधमपुर में  फार्मास्युटिकल हब बनाएंगे। पहाड़ों पर रहने वालों को मुफ्त 5 मरला भूमि देंगे। भारतीय जनता पार्टी जम्मू एवं कश्मीर में आतंक मुक्त माहौल देने का वादा करती है। जिन लोगों ने 40 सालों तक जम्मू एवं कश्मीर को आतंक की परछाई में रखा है, यदि वे लोग चुनकर आए तो पाकिस्तान के इरादों की जीत होगी। नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस जीतेगी तो पाकिस्तान की इरादों की जीत होगी। भाजपा के प्रत्याशी जीतकर आये तो हिंदुस्तान की जीत होगी।

 

***********************

To Write Comment Please Login