
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा मिडिया संबोधन के मुख्य बिन्दु
***************************************
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर से सैकड़ों करोड़ की नकदी बरामद हुई, परंतु टीएमसी, जेडीयू, आरजेडी, डीएमके और सपा सहित सभी दल इसपर चुप्पी साधे बैठे हैं। राहुल गांधी से लेकर इंडी गठबंधन के सभी नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए।
***************************************
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर प्रचार अभियान चलाया, क्योंकि विपक्ष को डर था कि उनके भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे खुल जाएंगे। भाजपा की लड़ाई, 2014 से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ है, भाजपा लोगों के अंदर भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन-जागृति लाने का हर संभव प्रयास करेगी।
***************************************
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने झारखंड में आयकर विभाग की रेड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद करोड़ों रुपए की नगदी पर कहा कि आजादी के बाद किसी भी दल के सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद नहीं हुई। एक सांसद के घर से सैकड़ों करोड़ों रुपए की नगदी बरामद हुई लेकिन पूरा इंडी गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर मौन है। उन्होंने इंडी गठबंधन में मौजूद कांग्रेस के साथी दलों के पूछा कि आखिर वे चुप क्यों है और कहा कि कांग्रेस का मौन तो समझ आता है क्योंकि उनकी फितरत ही भ्रष्टाचार है, परंतु तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, डीएमके और सपा सहित सभी दल चुप्पी साधे बैठे हैं।
श्री अमित शाह ने इस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समझ आता है कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रचार अभियान चलाया क्योंकि विपक्ष को डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सभी काले चिट्ठे खुल जाएंगे। झारखंड जैसे गरीब राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद होना और भ्रष्टाचार होना आंख खोलने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि जो लोग एजेंसियों की कार्रवाई को राजनैतिक द्वेषता कहते हैं, उन सभी को उनके ही इस कृत्य से जवाब मिल गया है और इस तरह का भारी भ्रष्टाचार व्याप्त होने पर भी अगर एजेंसी कार्रवाई न करें तो एजेंसियों की क्षमता पर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से लेकर इंडी गठबंधन के सभी नेताओं को इसका जवाब देना चाहिए। श्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के इस मामले को देश के हर व्यक्ति तक लेकर जाएगी और जागरुकता लाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की लड़ाई, 2014 से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए है। इस बार भी भाजपा लोगों के अंदर जन-जागृति लाने का भरसक प्रयास करेगी।
To Write Comment Please Login