केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा उत्तराखंड के गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु
उत्तराखंड की जनता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने वाली है।
**********************
भाजपा अपने घोषणा पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करती है, भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है।
**********************
2024 लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी।
**********************
जनता के अविश्वास को भाजपा सरकार ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार करके अपने कार्यों के माध्यम से लोगों का भरोसा जीता है।
**********************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान युद्धविराम करवाकर 22 हजार भारतीय छात्रों को युद्ध के बीच से सकुशल भारत लेकर आए थे।
**********************
मोदी सरकार द्वारा यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड में रोपवे बनवाए जाने से अब दर्शनार्थियों का मार्ग अत्यंत सुगम हो गया है।
**********************
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ऑल राउंडर चैम्पियन हैं, वे पिच पर टिकना भी जानते हैं और अच्छे-अच्छों के विकेट उखाड़ना भी, उन्होंने उत्तराखंड की सभी राजनैतिक पार्टियों को उखाड़ दिया है।
**********************
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को उत्तराखंड के गढ़वाल, अल्मोड़ा और नैनीताल में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणी, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी श्री अजय भट्ट, लोकसभा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी, विधायक श्री अनिल नौटियाल, विधायक श्री भरत चौधरी, विधायक श्री राजेन्द्र भंडारी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहें।
जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा शासन में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए उनकी तुलना पूर्व की सरकारों से की। श्री राजनाथ सिंह ने भारत को विकास और सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को जीताने की अपील की।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरती से बहुत से वीर देश की सेना में कार्यरत हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों द्वारा लंबित ‘वन रैंक वन पेंशन’ की मांग को लागू किया गया। उत्तराखंड के सीएम श्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों कि सराहना करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ऑल राउंडर चॅम्पियन हैं, जब वह बैटिंग करते हैं, तो पिच पर टिकना भी जानते हैं और चौके छक्के भी लगाना जानते हैं। जब वे बालिंग करते हैं तो अच्छे-अच्छों के विकेट को उखाड़ देते हैं, उत्तराखंड की सभी राजनैतिक पार्टियों को श्री धामी ने उखाड़ दिया है।
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि विपक्ष के शासन में बोफोर्स घोटाला, हेलिकाप्टर घोटाला, रक्षा सौदों में घोटाला और अन्य घोटोले हुए हैं। भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के कारण विपक्ष की कई बार दुर्गति हुई है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में पिछले 10 वर्षों में किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा था कि दिल्ली से 100 पैसा भेजते हैं, तो लोगों तक 14 पैसे ही पहुंचाते हैं और 86 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनौती को स्वीकार किया और जन-धन खातों के माध्यम से भ्रष्टाचार को खत्म किया गया।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश बन चुका है, भारत की धरती वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती है। भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ भी अच्छे संबंध रखने पर विश्वास रखता है, लेकिन अगर कोई देश नापाक इरादे रखता है, तो भारत जवाब देने में सक्षम है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का अभूतपूर्व विकास हुआ है। 2019 तक गढ़वाल में जल की समस्या थी, आज गढ़वाल के हर घर में नल से जल पहुँच रहा है। मोदी सरकार द्वारा यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड में रोपवे बनवाए जाने से मार्ग अत्यंत सुविधाजनक हो गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक चरित्र और विचारधारा है। भाजपा सरकार हमेशा अपने घोषणापत्र को पूरा करने का भरसक प्रयास करती है क्योंकि पार्टी की कथनी और करनी में अंतर नहीं रहा है।
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने लगातार 55 वर्षों तक भारत की जनता को तरह-तरह के आश्वासन दिए, परंतु यदि उन्होंने आंशिक रूप से भी अपने वादों को पूरा किया होता, तो आज भारत दुनिया का ताकतवर देश बन गया होता। विपक्षी नेताओं की कथनी और करनी में अंतर के कारण ही आज भारत की राजनीति पर विश्वास का संकट पैदा हो गया है। जनता के अविश्वास को भारतीय जनता पार्टी ने एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और अपने कार्यों के माध्यम से लोगों का भरोसा जीतने का काम किया। भाजपा ने संसद के दोनों सदनों में बहुमत हासिल कर धारा 370 को समाप्त किया। भाजपा सरकार ने नागरिकता कानून लाने के वादे को भी पूर्ण किया। 1984 से भाजपा अपने घोषणा पत्र में कहती थी कि अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कराएंगे। 22 जनवरी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राम मंदिर की प्रण-प्रतिष्ठा की और आज अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हैं। प्रभु श्री राम अपनी झोपड़ी से निकलकर भव्य महल में प्रवेश कर चुके हैं, भारत में राम राज्य आने का यह शुभ संकेत है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज विश्वभर में भारत का कद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रहा है। विपक्ष के शासनकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उचित सम्मान नहीं मिलता था, लेकिन अब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सफल प्रयासों से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अन्य देश भारत को गंभीरता से सुनते है। विश्व के सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज कह रहे हैं, कि 21वीं सदी भारत की होने वाली है। श्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राजदूत गार्सेटी के बयान का उल्लेख करते हुए कहा, अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने बताया था कि यदि कोई देश भविष्य के लिए संभावनाएं तलाशना चाहता है, तो वह भारत आ सकता है, अब पूरे विश्व भारत के प्रति यही दृष्टिकोण रखता है।
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान युद्धविराम करवाकर 22 हजार भारतीय छात्रों को युद्ध के बीच से सकुशल भारत लेकर आए थे। भारत ने कोरोनाकाल में वैक्सीन का निर्माण किया गया और पूरे देशवासियों को कोरोना के तीन-तीन खुराक लगाई गई। आज भारत सभी मामलों में आत्मनिर्भर हो रहा है। भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त सैनिकों को कतर की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी, परंतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कतर के राष्ट्रपति से संपर्क करके सभी 8 पूर्व सैनिकों को सुरक्षित भारत वापस लाए। यह भारत की उत्कृष्टता का प्रतिबिम्ब है।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की 5वीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका है और 2027 तक भारत तीसरे स्थान पर आ जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। पहले भारत रक्षा उपकरणों के मामले में दूसरे देशों पर आश्रित था, छोटा से छोटा उपकरण दूसरे देशों से आयात किया जाता था। आज भारत अपने देश में ही हेलिकॉप्टर, मिसाइल, टैंक और फाइटर प्लेन न सिर्फ बना रहा है, बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को निर्यात भी कर रहा है। भारत ने 7 वर्षों के भीतर 21 हजार करोड़ रुपये का रक्षा उत्पाद निर्यात किया है और निकट भविष्य में फाइटर प्लेन का इंजन भारत में बनेगा। श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव के बाद जब लोग कांग्रेस का नाम लेंगे, तो देश की भावी पीढ़ी कहेगी “कौन कांग्रेस”? जैसे पृथ्वी से डायनासोर विलुप्त हो गये, वैसे ही कांग्रेस भी हो विलुप्त जाएगी। कांग्रेस पार्टी अब सुस्त हो गई है और पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह भी बढ़ गया है।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिख संप्रदाय के लोगों का देश की सुरक्षा में बहुत बड़ा योगदान है, इसी तथ्य को दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने करतारपुर साहिब कोरिडोर का निर्माण कराया। राम जन्मभूमि के आंदोलन की शुरुआत में निहंग संतों ने सबसे पहले धावा बोला था। श्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक पकड़ बहुत मजबूत है और उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट ने अपने राजनीतिक काल में बहुत ईमानदारी और जननिष्ठा से काम किया है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि श्री अनिल बलूनी अपनी संस्कृति और समाज की चिंता करते हैं , तो वह देश की जनता के दु:ख के प्रति कितने संवेदनशील होंगे। उद्बोधन के अंत में श्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी को विजयी बनाकर उत्तराखंड की परम्परा और संस्कृति को जीवित रखने और देश में फिर से भाजपा को सशक्त बनाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन