Salient points of speech : Hon'ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Odisha BJP State Executive Meeting in Puri (Odisha)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
19-07-2024

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पुरी, ओड़िशा में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा ने ओड़िशा में रिकार्ड जीत हासिल की है। अपने दम पर 78 सीटें और 40.7% मत प्राप्त करना भाजपा और यशस्वी प्रधानमंत्री जी में ओड़िशा की महान जनता के विश्वास को दर्शाता है।

*******************

कांग्रेस पार्टी के 2014, 2019, 2024 के लोक सभा सदस्यों को जोड़ भी लिया जाय तब भी उनके सदस्यों की संख्या भाजपा के सांसदों से कम पड़ेंगे। 13 राज्यों में कांग्रेस पार्टी शून्य पर है लेकिन फिर भी कांग्रेस ऐसा उत्साह दिखा रही है जैसे बहुत बड़ी जीत दर्ज की हो।

*******************

भाजपा देश में एकमात्रपैन इंडिया पार्टीहै। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण और पूर्वोत्तर, हर जगह जनता जनार्दन ने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया है।

*******************

कांग्रेस ने देश पर आपातकाल थोपा, लोकतंत्र और संविधान की हत्या की लेकिन आज वही कांग्रेस संविधान की रक्षक बनने का ढोंग कर रही है।

*******************

विपक्षी पार्टियां परिवारवार की राजनीति में लगी हुई हैं पर भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जोसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके मंत्र पर काम करती है।

*******************

उड़ीसा में 40 वर्षों बाद रत्न भंडार के द्वार खोले गए हैं। भगवान के प्रसाद का सही मूल्यांकन करने का काम किया जा रहा है।

*******************
 कांग्रेस पार्टी अमरलता की बेल की तरह है, यह अपनी ताकत पर खड़ी नहीं होती बल्कि दूसरों की ताकत पर खड़ी होती है।
*******************

उड़ीसा की जनता ने राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए भाजपा सरकार पर विश्वास जताया है, इसलिए राज्य के विकास को सुनिश्चित करना भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।

*******************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उड़ीसा के विकास हेतु सभी योजनाओं को लगन से आगे बढ़ा रहे हैं साथ ही मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण मांझी, डिप्टी सीएम श्री के वी सिंह देव और श्रीमती पार्वती परिदा मिलकर राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

*******************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को पुरी, ओड़िशा में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर उड़ीसा के मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण मांझी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मनमोहन श्यामल, केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री श्री जुएल ओराम, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद श्री बैजयंत पांडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री सुनील बंसल, उड़ीसा के उपमुख्यमंत्री श्री के.वी. सिंह देव, उड़ीसा की उपमुख्यमंत्री श्रीमती पार्वती परिदा, भाजपा प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि चुनावी जीत के बाद कार्यसमिति की पहली बैठक भगवान जगन्नाथ जी की भूमि पर हो रही है। उड़ीसा की धरती वीरता, शौर्य और संस्कृति से ओत-प्रोत धरती है। श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उड़ीसा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और साधुवाद देना चाहती है, जिन्होंने उड़ीसा में कमल को खिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। भाजपा सरकार के कार्यकर्ताओं ने उड़ीसा में कमर कस ली है और आगामी समय में उड़ीसा की जनता को आगे ले जाने का कार्य भाजपा सरकार करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने उड़ीसा में रिकार्ड कायम किया है, बीजेपी के नाम पर 78 सीटें प्राप्त करना और लगभग 40.7% मत प्राप्त करना उड़ीसा की जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद को दर्शाता है। सिर्फ साधारण मानस ने ही नहीं बल्कि आदिवासी भाइयों ने भी भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन दिया है। लगभग 18 आदिवासी विधायक कमल पर विजयी होकर आए हैं। भारतीय जनता पार्टी यह आश्वासन देती है कि हमारी सरकार आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि उड़ीसा की जनता ने लगभग 45% मत भाजपा सरकार को दिए हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 60 साल बाद तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने हैं। जब जवाहरलाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री बने थे, उस समय देश में कांग्रेस पार्टी का बोल-बाला था और विपक्ष भी नगण्य था, लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 60 साल बाद पूरी ताकत और मेहनत के बल पर विजयी हुए हैं। इसके साथ ही आंध्रप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। अरुणाचल प्रदेश में श्री पेमा खांडु के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और सिक्किम में भी एनडीए की सरकार चुनी गई है। भाजपा देश में एकमात्रपैन इंडिया पार्टीहै। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण और पूर्वोत्तर हर जगह जनता जनार्दन ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है।  भारत में कुल 1500 पार्टियां हैं, लेकिन किसी में भी आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। ज्यादातर पार्टियां परिवार की राजनीति में लगी हुई हैं और अपने रिश्तेदारों का पक्ष लेती हैं। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जोसबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयासके मंत्र पर काम करती है। भाजपा और एनडीए की सरकार लगभग 18 राज्यों में और विशुद्ध भाजपा की सरकार 13 राज्यों में है। इस प्रकार पूरे देश में लगभग 58% भू-भाग और 57% की जनसंख्या पर भाजपा शासन कर रही है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कि कांग्रेस पार्टी जीत का जश्न मनाने का दिखावा कर रही है, लेकिन अगर इंडी गठबंधन में शामिल सभी दलों की सीटों को मिला दें, तो भी वे भाजपा के सांसदों की संख्या से कम पड़ते हैं। कांग्रेस पार्टी 2014, 2019, 2024 के लोकसभा सदस्यों को जोड़ लेंगे तब भी भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कम पड़ेंगे। 13 राज्यों में कांग्रेस पार्टी शून्य पर है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्राप्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, अंडमान निकोबार, दादरा नागर हवेली और लद्दाख में कांग्रेस की सीटें शून्य हैं लेकिन फिर भी कांग्रेस ऐसा उत्साह दिखा रही है जैसे बहुत भारी जीत दर्ज की हो। भारतीय जनता पार्टी अकेले पूरे इंडी गठबंधन पर भारी है। कांग्रेस पार्टी अमरलता की बेल की तरह है, यह अपनी ताकत पर खड़ी नहीं होती बल्कि दूसरों की ताकत पर खड़ी होती है। गुजरात, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ की कुल लोकसभा सीटें हैं 64, जब कांग्रेस पार्टी इन पर भाजपा से सीधे लड़ी तो 64 में से 62 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने ही जीती हैं। कांग्रेस का स्ट्राइक रेट 25 प्रतिशत से भी नीचे है। यह वहां जीतते हैं, जहां दूसरी पार्टियों के माध्यम से लड़ते हैं और जहां पर स्थानीय पार्टियां इनका साथ नहीं देती हैं, वहां यह शून्य हो जाते हैं। पश्चिम बंगाल में ममता दीदी ने साथ नहीं दिया तो कांग्रेस पार्टी के नेता हार गए। कांग्रेस जिसके साथ जुड़ती है उस पार्टी को कमजोर कर देती है, क्योंकि बेल का यह स्वभाव है कि वो ताकत दूसरे पेड़ से लेती है। कांग्रेस बैसाखियों पर चलने वाली पार्टी है। उड़ीसा की जनता ने राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए भाजपा को पूरी ताकत से विजयी बनाया है, इसलिए राज्य के विकास को सुनिश्चित करना भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस आजकल प्रजातंत्र, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की रक्षक बन रही है लेकिन यह संविधान के रक्षक नहीं भक्षक हैं। कांग्रेस ने संविधान को अनेकों बार आघात पहुंचाया है। 25 जून 1975 में रातों-रात 1 लाख 25 हजार लोगों को जेल के पीछे डाल दिया गया था। क्या राहुल गांधी यह इतिहास नहीं जानते? क्या राहुल गांधी अपनी दादी के कारनामे नहीं जानते? आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि 25 जून कोसंविधान की हत्या के दिवसके रूप में याद किया जाएगा। 1 लाख 25 हजार लोगों में ज्यादातर लोग वो थे जिनका संबंध राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ था। लालू यादव की बेटी का नाम मीसा है, उनका जब जन्म हुआ था तो लालू यादव मीसा कानून के तहत जेल में बंद थे। आजकल यही लोग राहुल गांधी के गुणगान गाते हैं, उनकी दादी ने लालू यादव को 22 महीने तक जेल में डाल कर रखा था। ब्रिटिश सरकार के बनाए हुए कानूनों के तहत 1 लाख 25 हजार लोग 22 महीने से ज्यादा जेल में रहे और आज राहुल गांधी संविधान की रक्षा की बात कर रहे हैं। संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी, भारतीय जनता पार्टी है। इंदिरा गांधी ने आपातकाल इसलिए लगाया था क्योंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कह दिया था कि उनका चुनाव अवैध है। कोर्ट ने इंदिरा गांधी को 6 साल तक चुनाव लड़ने से रोक दिया था इसलिए कानून ही बदल दिए गए। संविधान के रक्षक बनने वाले राहुल गांधी कि दादी ने कानून बनाया था कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पर कोई भी आपराधिक मुकदमा पद से हटने के बाद भी नहीं चलाया जा सकता।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एकमात्र विचारधारा आधारित पार्टी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमें एकात्म मानववाद का मंत्र दिया था, उस समय विपक्षी कहते थे कि हम एकात्म मानववाद को नहीं समझते। जब जनता पार्टी की केंद्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सरकार बनी तो हमने अंत्योदय के माध्यम से इस मंत्र को लागू करना शुरू किया और अर्थतंत्र को समझाने का प्रयास किया। भाजपा एकमात्र कैडर आधारित पार्टी है, जो लगभग 18 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में आज 60 से अधिक राजदूत आकर पार्टी के बारे में समझने का प्रयास कर रहे हैं और भाजपा आज विश्व की पार्टी बन चुकी है। पार्टी के कुल 6 लाख 80 हजार बूथ अध्यक्ष हैं और उड़ीसा में 32 हजार बूथों तक विस्तार हुआ है। भाजपा के पास सबसे ज़्यादा सांसद, 1500 से ज़्यादा विधायक, 300 से ज़्यादा एमएलसी, 200 से ज़्यादा मेयर, जिला परिषद अध्यक्ष, सबसे अधिक ब्लॉक सदस्य और पंचायतों में सबसे अधिक प्रधान भी भाजपा सरकार के हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले भारत भ्रष्टाचार, नीतिगत पक्षाघात और डगमगाती अर्थव्यवस्था के लिए बदनाम था। उत्तर प्रदेश भी माफिया राज, तुष्टीकरण की राजनीति, महिलाओं के उत्पीड़न और राज्य से लोगों व व्यापारियों के पलायन से त्रस्त था। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 'प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन' की नीति को प्रोत्साहित किया है। साथ ही देश भर मेंस्पीड, स्केल और स्किलको लागू किया है। आज माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया भारत विश्वपटल पर ख्याति प्राप्त कर रहा है। यह माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से यह संभव हो पाया है कि आज दुनिया भर में भारत की सकारात्मक छवि बन रही है और देश शक्तिशाली बन रहा है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज कोविड-19 और यूक्रेन-रूस संघर्ष के प्रभाव के बावजूद आईएमएफ का कहना है कि भारत अर्थव्यवस्था में विश्व में अग्रणी देशों में शामिल है। कांग्रेस के भाई-बहन दोनों ही पढ़े-लिखे अनपढ़ हैं, जब वे बेरोजगारी और महंगाई की बात करते हैं तो उन्हें पता ही नहीं होता कि वे क्या कह रहे हैं।  मॉर्गन स्टेनली का भी कहना है कि 2014 के बाद का भारत अलग है। मूडीज की रिपोर्ट में भी आने वाले दिनों में भारत की विकास दर 6% से अधिक रहने का अनुमान लगाया गया है। अमेरिका की विकास दर 2.7%, जर्मनी की 0.2%, फ्रांस की 0.7%, जापान की 0.9% और यूके की 0.5% है जबकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास दर 6.8% है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अनाज नि:शुल्क मुहैया कराया जा रहा है। आईएमएफ़ के अनुसार भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और देश में अति गरीबी 1% से भी कम रह गई है। 10 साल पहले भारत में इस्तेमाल होने वाले सभी मोबाईल फोन, कोरिया, जापान, चीन और ताइवान में बनाए जाते थे, मगर आज हर मोबाईल का विनिर्माण भारत में हो रहा है। स्टील विनिर्माण में भारत विश्व के दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।  कांग्रेस के नेता कहते हैं कि रोजगार नहीं है, लेकिन वे यह नहीं समझते कि जब अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ता है तो रोजगार के अवसर अपने आप बढ़ जाते हैं। रेलवे, पुल, हवाई अड्डे, राजमार्ग आदि के विकास से रोजगार के अनगिनत अवसर पैदा होते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को देश की अच्छी स्थिति दिखाई नहीं देती है, यह लोग प्रधानमंत्री जी का विरोध करते करते देश का विरोध करने लगे हैं। भारत और उड़ीसा की जनता ऐसे लोगों की सुनने वाली नहीं है, वह माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल मांझी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ने के लिए तैयार है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उड़ीसा को हमेशा ही सभी राज्यों के समान एक दृष्टि से देखा है और उड़ीसा की जनता की सेवा की है। उड़ीसा की जनता को कर हस्तांतरण में 3.2 लाख करोड़ रुपये प्रदान किये हैं, उड़ीसा के विकास के लिए 1.7 लाख करोड़ का सहायता अनुदान दिया गया। आईआईएम संबलपुर का निर्माण किया गया है, भुवनेश्वर और राउरकेला को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 2000 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं, देश में बनाए गए 80 हजार किमी नेशनल हाइवे में से 4300 किमी उड़ीसा में बनाया गया है, ग्रीन फील्ड कॉरिडर बनाया जा रहा है, जगन्नाथ जी के प्रसाद सेवा में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये भारत सरकार प्रदान करेगी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव, गरीब, वंचित, शोषित, किसान और महिलाओं को सशक्त करने का काम किया है। उड़ीसा में 40 वर्षों बाद रत्न भंडार के दरवाजे खोले गए हैं, भगवान के प्रसाद का सही मूल्यांकन करने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 3 करोड़ 20 लाख लोगों को अन्न दिया जा रहा है, किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को लाभ मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना में 30 लाख से अधिक आवास उड़ीसा में बनाए गए है, उज्जवला योजना के तहत भी राज्य की महिलाओं को लाभ मिल रहा है। मोदी सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है, जिससे लोगों का बिजली बिल जीरो हो जाएगा। इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और जरूरत के हिसाब से बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा, अतिरिक्त बिजली सरकार खरीदेगी और इसके लिए पैसे मुहैया कराएगी। सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार 75 हजार रुपये भी देगी और इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सालाना 5 लाख रुपये मिलेंगे। यह भारत के उभरते चेहरे का प्रतिनिधित्व करता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उड़ीसा के विकास हेतु सभी योजनाओं को लगन से आगे बढ़ा रहे हैं साथ ही मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण मांझी, डिप्टी सीएम श्री के वी सिंह देव और श्रीमती पार्वती परिदा मिलकर राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।

 

***************************

 

To Write Comment Please लॉगिन