Salient points of speech : Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji while addressing public rallies in Jalore and Banswara (Rajasthan).


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
21-04-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राजस्थान के जालौर और बांसवाड़ा में आयोजित विजय शंखनाद सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

जालौर में उमड़ा ये जनसागर साफ संकेत है कि इंडी अलायंस के झूठे वादे पर मोदी की गारंटी भारी है। इस बार भी पूरा राजस्थान कमल खिलाने को तैयार है।

**************************

राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान ये जानता है कि कांग्रेस कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती। देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए, जैसी 2014 से पहले थी।

**************************

जिस पार्टी ने कभी 400 सीट जीती थी, उसके लिए आज 300 सीटों पर लड़ना भी मुश्किल हो रहा है। कांग्रेस को उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं। इन्होंने जो अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, उसकी पतंग उडने से पहले ही कट गई है।

**************************

हर कोई कांग्रेस की कमज़ोर सरकार को धमकाता था, हर कोई देश को लूटने में जुटा था। प्रधानमंत्री को कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी।

**************************

आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है, उसकी गुनहगार वो खुद है। कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया। इसी कांग्रेस ने हमारी माताओं बहनों को शौचालय, गैस, बिजली, पानी बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया।

**************************

इसी कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। इन्हीं पापों की सजा देश उनको दे रहा है।

**************************

आज भारत में स्थिर सरकार का होना बहुत जरूरी है। एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी खोजकर दुश्मन को मार सके।

**************************

एक ऐसी सरकार जो देश की महिला, किसान, गरीब, वंचित, जनजातीय, पिछड़े वर्ग को सम्मान और समृद्धि की तरफ ले जा सके।

**************************

एक ऐसी सरकार जो युवाओं के सपनों को समझे और उनके लिए नीतियां बनाए। और, एक ऐसी सरकार जो देश में भविष्य के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर सके।

**************************

भाजपा पूरी ईमानदारी से गरीब कल्याण के लिए समर्पित होकर काम करती है, लेकिन कांग्रेस की दुकान में भय-भूख और भ्रष्टाचार ही बिकता है। कांग्रेस ने हमेशा दलितों को डराया, कभी आदिवासियों को डराया, कभी अल्पसंख्यकों को डराया।

**************************

मोदी का मिशन है 24x7 for 2047, “विकसित भारतके लिए इस मिशन से जुड़ें।

**************************

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज रविवार को राजस्थान के जालौर और बांसवाड़ा में आयोजित विशाल विजय शंखनाद सभाओं को संबोधित किया और भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा, भाजपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश जोशी, निवर्तमान सांसद श्री देवजी राम पटेल, बांसवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, उदयपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री मन्ना लाल रावत, जालौर लोकसभा प्रत्याशी श्री लुंबाराम चौधरी और बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी श्री सुभाष तंबोलिया सहित अन्य नेतागण मंच पर उपस्थित रहे।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जालौर आना गुजरात वालों के लिए घर जैसा होता है। भाजपा और जालौर सिरोही का रिश्ता बहुत गहरा है। यहां की जनता ने सदैव भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है और इस बार भी जालौर-सिरोही और बांसवाड़ा सहित पूरा राजस्थान फिर एक बार मोदी सरकार के नारों से गुंजायमान हो उठा है। पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को समुचित सजा दी है और सबक सिखाया है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान की जानता यह जानती है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती। देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए। देश को 2014 के पहले जैसे हालात पुनः नहीं चाहिए। कांग्रेस की कमजोर सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती थी। कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को कांग्रेस के नेता मीडिया के सामने फाड़ के फेंक देते थे। ऐसी दुर्बल अवस्था की सरकार देश को मजबूत नहीं बना सकती। अस्थिरता की प्रतीक कांग्रेस और उनका कुनबा देश को नहीं चला सकता

 

कांग्रेस को गरीब और महिला विरोधी बताते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आज की हालात की गुनहगार वो स्वयं है। कांग्रेस ने राज्यसभा में दक्षिण के एक नेता को राज्यसभा भेजा जिसने एक भी बार राजस्थान के हित की बात नहीं कही। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी राजस्थान से राज्यसभा जाकर राजस्थान के लिए एक भी प्रश्न नहीं पूछा। उन्होंने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चुनाव लड़ और जीत नहीं सकते हैं, वो लोग मैदान से भागकर इस बार राजस्थान से राज्यसभा में आए हैं। देश पर 60 वर्षों तक राज करने वाली कांग्रेस ने महिलाओं को शौचालय, गैस, बिजली, पानी और बैंक अकाउंट जैसी मूलभूल सुविधाओं के लिए तरसाया। इसी कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। इन्हीं पापों की सजा जनता कांग्रेस को दे रही है। देश का युवा तो इतने गुस्से में हैं कि वो कांग्रेस नेताओं का मुंह तक नहीं देखना चाहता है। कभी 400 सीटें जीतने वाली कांग्रेस की ये हालत हो गई है कि आज वो 300 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है। कांग्रेस को उम्मीदवार नहीं मिल रही है। कांग्रेस ने अवसरवादी इंडी गठबंधन बना लिया है लेकिन उसकी पतंग उड़ने से पहले ही कट गई है। कई राज्यों में ये गठबंधन वाले ही आपस में लड़ रहे हैं। इस लोकसभा में चुनाव में देश की 25 प्रतिशत सीटों पर गठबंधन के नेता एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। जिन लोगों के बीच चुनाव के पहले इतने अंतर्विरोध हैं, वे चुनाव के बाद लूट के लिए एक दूसरे से अकल्पनीय लड़ाई लड़ेंगे।

 

राजस्थान में किए गए जनकल्याण कार्यों क जिक्र करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मेरा संकल्प है कि जो मुसीबतें मेरी मां ने मेरे बचपन के समय देखी हैं, वैसी कठिनाई देश की किसी माताओं-बहनों को नहीं देखने दूंगा। इसीलिए एक बेटे और एक भाई तरह मैं देश की माताओं-बहनों के दुख दर्द को मिटाने के दिन रात अथक परिश्रम कर रहा हूं। राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों, वंचितों, दलितों और आदिवासियों के लगभग 19 लाख पक्के आवास बन चुके हैं जिनमें से एक लाख घर जालौर-सिरोही और लगभग 3 लाख घर बांसवाड़ा में बने हैं। मोदी गरीब के लिए संवेदनशील है इसीलिए मोदी ये काम करने के लिए लालायित रहता है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से भाजपा सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए पात्र व्यक्तियों को मोदी की गारंटी देने की अपील की। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि जिन योग्य लोगों को अब तक भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें भाजपा के तीसरे कार्यकाल में सभी लाभ मिल जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है। भाजपा ने 70 वर्ष से अधिक के आयु के हर वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना दायरे में लाने का संकल्प लिया है और ये भी मोदी गारंटी है। भाजपा सरकार ने राजस्थान में 10 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिरोही में मेडिकल कॉलेज बनाया है और जल्द ही जालौर में मेडिकल बनकर तैयार हो जाएगा।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि जालौर सिरोही की जनता भाजपा को आशीर्वाद देने में कोई कमी नहीं रखेगी। इसीलिए देश की जनता का सपना, मोदी का संकल्प है। मोदी का पल-पल जनता और देश के नाम है। कोरोना के महासंकट के समय भाजपा सरकार ने एक तरफ जीवन बचाने के लिए हर नागरिक को मुफ्त टीका लगाया तो दूसरी तरफ गरीबों के लिए निशुल्क राशन की योजना लागू की जो कि आगामी पांच वर्षों तक यथावत रहेगी और इसका सर्वाधिक फायदा दलित और आदिवासी परिवारों को हुआ है। भाजपा सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू की जिसका सर्वाधिक लाभ देश के प्रवासी परिवारों को हुआ है। मोदी ने राजस्थान के हर किसान के घर और खेत तक पानी पहुंचाना अपना मिशन बना लिया है। देश में पहली बार जल जीवन मिशन जैसा कार्यक्रम चल रहा है जिसके अंतर्गत मात्र 5 वर्षों में बांसवाड़ा में 3 करोड़ 75 लाख सहित पूरे राजस्थान में लगभग 11 करोड़ परिवारों को नल से जल दिया जा चुका है। लेकिन राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में भी घोटाला किया। लेकिन अब राज्य की भाजपा सरकार घोटाले की जांच भी कर रही है और हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए तेजी से काम भी कर रही है। कांग्रेस ने किसानों को पानी पहुंचाने और उनके जीवन के सबसे बड़े संकट को समाप्त करने की कभी नीयत ही नहीं दिखाई। 45 वर्षों से लंबित सालगांव बांध परियोजना कांग्रेस की इस नीयत का उदाहरण है जो कभी पूरी ही नहीं हुई। अगर ये बांध समय पर बनता तो इसका निर्माण मात्र 30 लाख रुपए में ही हो जाता लेकिन आज इसकी लागत 250 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। अब भाजपा सरकार ने इस बांध के काम को तेजी से पूरा करने का संकल्प लिया है। गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवार बांध का शिलान्यास देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था लेकिन कांग्रेस ने इस परियोजना को लटकाए रखा और भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद इस परियोजना को पूरा किया गया। मुझे मुख्यमंत्री रहते हुए मनमोहन सरकार के सामने सरदार सरोवर बांध के लिए उपवास पर बैठना पड़ा था। आज सुजलां सुफलां योजना के लागू होने के बाद नर्मदा नदी का पानी बाड़मेर जिले के 1500 गांवों तक पहुंचा है। ये भारतीय जनता पार्टी के चरित्र का फर्क है।

 

गुजरात के माध्यम से राजस्थान में पानी की उपलब्धता करने का उल्लेख्य करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत के कई पड़ोसी राज्य एक दूसरे से पानी के लिए लड़ रहे हैं। राजस्थान में पानी पहुंचा, क्योंकि गुजरात में भाजपा की सरकार थी। राजस्थान को कोई आंदोलन नहीं करना पड़ा। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पड़ोसी राज्य को पानी की जरूरत को पूरा करना अपना कर्तव्य समझा और राजस्थान को पानी दिया। आज लगभग 2 लाख हेक्टेयर की भूमि को सिंचाई की सुविधा पहुंचाई गई है। भाजपा सरकार सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंक्लर का प्रयोग शुरू कर रही है। अगर किसान सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन और स्प्रिंक्लर का प्रयोग करना शुरू करेंगे तो जितना पानी उनके उपयोग में आ रहा है उससे डेढ़ गुना किसानों की पानी की जरूरत पूरी हो जाएगी। बनासकांठा के लोगों ने पानी बचाकर जरूरतमंदों को पानी पहुंचाया है  पानी का सदुपयोग किया है। इससे इस क्षेत्र में जीरा जैसी फसलों की मात्रा बढ़ सकती है।

 

किसान सशक्तिकरण कि दिशा में किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) और यमुना के पानी को पहुंचाने में भी अड़चने पैदा की। भाजपा ने इसके समाधान के लिए प्रयास किए, राजस्थान सरकार ने हरियाणा की भाजपा सरकार के साथ बातचीत कर इसके काम को आगे बढ़ाया है। इस क्षेत्र में खेती किसानों को मुनाफेदार बनाना मोदी का लक्ष्य है। मोदी ने छोटे किसानों के मोटे अनाज यानि श्री अन्न को वैश्विक पहचान दिलाई है। राजस्थान बाजरा तो अमेरिकी राष्ट्रपति की थाली तक पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत जालौर और सिरोही जिले के किसानों के खाते में 800 करोड़ रुपए भेजे गए हैं। मोदी ने गौमाता और पशुधन का मुफ्त टीकाकरण करने की गारंटी की है। भाजपा सरकार ने खुरपका, मुंहपका बीमारी को खत्म करने के लिए सिर्फ राजस्थान में लगभग 1 करोड़, जालौर में लगभग 1.5 लाख और सिरोही में लगभग 80 हजार पशुओं का टीकाकरण किया है। इसके अलावा भाजपा सरकार गौ-वर्धन, बायोगैस और जैविक खाद के माध्यम से एक ऐसा ईकोसिस्टम बना रही है जो गौपालकों को और समृद्ध करेगी।

 

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों का ट्रैक रिकॉर्ड गवाह है कि देश विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। विपक्षी गठबंधन के तो नेता का नाम तक तय नहीं हुआ है। भाजपा ने पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत बिजली का बिल शून्य और बिजली से कमाई करने का संकल्प लिया है। भाजपा सरकार ने 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है और 3 करोड़ महिलाओं लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋणसीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया जाएगा। कांग्रेस की दुकान में सिर्फ भय, भूख और डर ही बिकता है। आदिवासी समाज कांग्रेस के प्रति आक्रोशित है, क्योंकि कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कभी कुछ नहीं किया। भाजपा की श्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में पहली बार आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय और बजट बनाया गया। भाजपा सरकार ने देश की राष्ट्रपति आदिवासी समाज की एक बेटी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को बनाया। भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया और स्वतंत्रता आंदोलन को आदिवासियों के योगदान को समर्पित संग्रहालय का निर्माण करवाया। कांग्रेस जैसी पार्टियों को आदिवासियों की नहीं सिर्फ अपनी संतानों की चिंता है। भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए तेजी से अभियान चलाया है। पिछले 10 वर्षों में 400 से अधिक एकलव्य स्कूल खोले गए हैं जिन्हें 750 तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया है। आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा कि दिल्ली में कांग्रेस का शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देगा क्योंकि जहां से शाही परिवार रहता है, वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है। इन दिनों कांग्रेस छोड़ने वाले नेता कह रहे हैं कांग्रेस अब अर्बन नक्सलों और वामपंथियों के चंगुल में फंसी हुई है और उनके घोषणापत्र से साफ स्पष्ट होता है। कांग्रेस ने देश की आदिवासी महिलाओं की संपत्ति को जब्त कर सभी में बराबर बांटने की घोषणा की है जो जनता को बिल्कुल मंजूर नहीं है। कांग्रेस जनता की मेहनत के कमाई के पैसे को घुसपैठियों में बांटने की बात कर रही है। कांग्रेस अपने घोषणापत्र में पेपर लीक के खिलाफ कानून बनाने की बात कर रही है लेकिन इन्हें ये नहीं पता कि भाजपा सरकार पेपर लीक के खिलाफ कानून बना चुकी है।

 

श्री मोदी ने कहा कि जालौर-सिरोही का क्षेत्र, अद्भुत संभावनाओं का क्षेत्र है। यहां माउंट आबू है, बड़े-बड़े मंदिर हैं, यह ऋषियों की तपोस्थली है। यहां नौजवानों के लिए पर्यटन क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं हैं। अंबाजी में जो सुविधाएं तैयार हो रही हैं उसका लाभ भी राजस्थान को मिलेगा। पर्यटन को अच्छी कनेक्टिविटी से लाभ होता है इसलिए क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। यह क्षेत्र फ्रेट कॉरिडोर से भी जुड़ा है जिससे यहां के ग्रेनाइट उद्योग को बहुत लाभ मिलेगा। 10 वर्षों में ऐसे अनेक कार्य पूरे हुए हैं लेकिन यह कार्य जो अभी हुए हैं वो बस एक ट्रेलर है, अभी राजस्थान और देश के विकास को नई बुलंदी देनी है। भारत को दुनिया की तीसरी आर्थिक ताकत बनाना है, विकसित भारत-विकसित राजस्थान बनाना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से आगामी 26 अप्रैल को कमल का बटन दबाकर स्थानीय प्रत्याशियों को विजयी बनाने और देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।

 

*********************

 

To Write Comment Please लॉगिन