Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing BJP Membership Drive programme Under Sewa Pakhwada at State BJP Office, Patna (Bihar)


द्वारा श्री जगत प्रकाश नड्डा -
29-09-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पटना, बिहार में भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार खिलाड़ियों के साथ है। मैं आप सबको आपके जज्बे और प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूँ।

***************

ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत ओलंपिक और पैरालंपिक में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

***************

मोदी सरकार में खेल बजट को ₹1,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹3,342 करोड़ किया गया।

***************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ओलंपिक और पैरालंपिक - दोनों खिलाड़ियों के पास रुकने या थमने का कोई कारण नहीं है।

***************

चाहे स्पर्धाओं में खिलाड़ी जीतें या न जीतें, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं।

***************

आज 34 खेलों में 17,000 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिल रहा है। खेलो इंडिया के तहत 1,000 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 715 में पहले से ही प्रशिक्षण चल रहा है।

***************

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार में भाजपा के सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं से मुलाक़ात कर संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया।

***************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पटना, बिहार में पैरालिंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया और भाजपा सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित नागरिकों को भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कराई। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री श्री नित्यानंद राय, उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा, राज्य सरकार में मंत्री श्री मंगल पांडे तथा बिहार विधान परिषद् में भाजपा के मुख्य सचेतक एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख डॉ संजय मयूख तथा प्रसिद्ध खिलाड़ी एवं भाजपा विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह सहित पार्टी  के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले श्री नड्डा इसी महीने 7 सितंबर को भी दो दिवसीय बिहार प्रवास पर आए थे।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पटना पहुँचने पर सबसे पहले विधानसभा के पास शहीद स्मारक परिसर में सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर सात अमर बलिदानियों को नमन किया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ मुलाक़ात की। इस बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार में शामिल बिहार के मंत्री(भाजपा), सांसद, विधायक, विधान पार्षद तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता-पदाधिकारी शामिल रहे। उन्होंने बिहार में भाजपा के सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की और पदाधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे सफल बनाने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं और बधाई देता हूं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुश्री अनीता प्रकाश को फुटबॉल में मेडल जीतने पर सम्मानित किया। साथ ही हैंडबॉल खिलाड़ी सिंटू कुमार, गजेंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम और मानसी को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आप आगे बढ़ें, केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार आपके साथ है। जिनको मेडल मिला है, उनको बधाई और जो रह गए है, वे भी अगली बार मैडल लेकर के आएंगे। आप पूरी हिम्मत के साथ आगे बढ़ें, आपको सारी सुविधाएं मिलेगी, ट्रेनिंग मिलेगी।

 

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत एनडीए सरकार ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया है और खिलाड़ियों को प्रातसाहित किया है। एक समय था जब भारत को केवल 1 या 2 पदकों पर संतोष करना पड़ता था लेकिन ये माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत ओलंपिक और पैरालंपिक में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने खेलों को हमेशा ही महत्व दिया है। एक समय था जब देश में खेलों को प्राथमिकता नहीं दी जाती थी और ओलंपिक में भागीदारी को एक सामान्य प्रक्रिया माना जाता था। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के उपरांत खेलों पर विशेष ध्यान दिया गया है है। मोदी सरकार ने ओलंपिक में भारत की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं शुरू कीं और पैरालंपिक्स को भी मुख्यधारा में लाने को प्राथमिकता दी। जब खिलाड़ी प्रतियोगिताओं के लिए जाते हैं, तो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उनसे मिलते हैं। चाहे स्पर्धाओं में खिलाड़ी जीतें या जीतें, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी खिलाड़ियों के वापस आने के बाद उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी खिलाड़ियों को बारीकियों पर ध्यान देकर प्रोत्साहित करते हैं और हमेशा ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों के खिलाड़ियों का साहस बढ़ाते हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत की प्रगति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक बड़ी और महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की, जिसके बाद खेलों के बजट को ₹1,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹3,342 करोड़ किया गया। टॉप्स के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया जाता है, उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, साथ ही विशेष कोच और खेल उपकरण जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। आज 34 खेलों में 17,000 खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिल रहा है। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत 1,000 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 715 में पहले से ही प्रशिक्षण चल रहा है।

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि भारतीय सरकार खेलों में इस हद तक निवेश करेगी, लेकिन जब से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सत्ता में आए हैं, तब से टॉप्स और खेलो इंडिया दोनों को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया गया है। खेलो इंडिया के तहत विंटर गेम्स पर भी विशेष ध्यान दिया गया है और पैरालंपियनों के लिए विशेष कोचों और मेंटल हेल्थ काउंसलरों के साथ अलग प्रशिक्षण पार्क और व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ओलंपिक और पैरालंपिक - दोनों खिलाड़ियों के पास रुकने या थमने का कोई कारण नहीं है। आज जो खिलाड़ी पदक जीतते हैं, उन्हें बधाई दी जाती है और जो चूक जाते हैं, वे अगली बार नए संकल्प के साथ पदक लाएंगे। भारतीय जनता पार्टी सभी खिलाड़ियों के साथ मजबूती से खड़ी है, उन्हें शक्ति और प्रोत्साहन प्रदान कर रही है और देश के 140 करोड़ लोग खिलाड़ियों के पीछे एकजुट होकर खड़े हैं।

 

*****************

To Write Comment Please लॉगिन