भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती शाजिया इल्मी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिन्दु
आम आदमी पार्टी के संयोजक औए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अपने नवाबी शौक के लिए जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा रहे हैं, सरकारी सुविधाएं उपलब्ध होने के बाद भी पाँच सितारा होटलों के प्रेसिडेंशियल सुइट्स बुक करवाते हैं।
*************************
खुद को आम आदमी बताने वाले केजरीवाल शर्ट-पेंट व हवाई चप्पल पहन कर ऑटो रिक्शा से चलते थे, अब विलासिता पूर्ण जीवनशैली के आदि हो चुके हैं।
*************************
सीएम अरविंद केजरीवाल चाहते तो एनी राज्यों में जाकर सरकारी गेस्ट हाउस में रुक सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने 60 राजनीतिक दौरों में दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई का लगभग 1.5 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए।
*************************
अपनी सामान्य जीवनशैली का दिखावा करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आने-जाने के लिए चार्टर्ड प्लेन और ठहरने के लिए प्रेसीडेंशियल कमरों की आवश्यकता पड़ती है।
*************************
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमती शाजिया इल्मी ने सोमवार को केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चुनावी यात्राओं के दौरान हुए सरकारी खर्च का ब्यौरा देते हुए अनेक साक्ष्य भी प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि खुद को आम आदमी बताने वाले अरविन्द केजरीवाल शर्ट-पेंट व हवाई चप्पल पहन कर ऑटो रिक्शा से चलते थे और अब अरविंद केजरीवाल विलासिता पूर्ण जीवनशैली के आदि हो चुके हैं।
श्रीमती शाजिया इल्मी ने दिल्ली मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली के “लाट साहब” (अरविंद केजरीवाल) के कारनामों की दास्तान अभी जारी है। उन्होंने केजरीवाल को सुल्तान साहब की संज्ञा देते हुए कहा कि सुल्तान साहब को ऐशों-आराम की ऐसी लत लग गई है, कि उन्होंने नैतिकता की सारी हदें पार कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अपनी मौज और आम आदमी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए, दिल्ली सरकार के पैसों को खर्च कर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब के सबसे महंगे होटल के सबसे महंगे कमरों में ठहरे। चनावों के दौरान बढ़ती मांग के कारण होटल के कमरों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन उस दौरान भी अरविंद केजरीवाल ने 3 से 7 लाख रुपए तक की रकम वाले कमरों को अपने लिए बुक करवाया। पंजाब में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है, अगर अरविंद केजरीवाल चाहें तो वहां के सरकारी गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं। मगर पंजाब में भी दिल्ली सरकार के खर्च पर अरविंद केजरीवाल और उनके सेक्रेटरी विभव के लिए सबसे महंगे होटल के सबसे महंगे कमरे बुक किए जाते हैं। अरविंद केजरीवाल गोवा जाकर, बाकायदा लिखकर सबसे महंगा होटल व कमरा बुक करवाते हैं। 3 से 7 लाख रुपए के दर वाले कमरे को अगर औसतन 50 दिन के लिए बुक कराया जाए, तो लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए गए।
श्रीमती शाजिया इल्मी ने आरोप लगया कि आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिल्ली के जनता की गाढ़ी बेफिजूल कार्यों पर खर्च किये गए। केजरीवाल जी अपने सरकारी आवास पर अत्यधिक महंगे झूमर, पर्दे, इलेक्ट्रिक सेंसर और जकूज़ी जैसी विलासिता से भी आगे निकल गई है। श्रीमती इल्मी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को या तो चार्टर विमानों का शौक है या वह अपने और अपने नेताओं के लिए प्रथम श्रेणी और बिजनेस श्रेणी के टिकटों पर जोर देते हैं। अरविंद केजरीवाल के ढोंग कटाक्ष करते हुए श्रीमती शाजिया इल्मी ने कहा कि कैसे ढीले कपड़े, चप्पल और जेब में प्लास्टिक की पेन रखने वाला व्यक्ति केजरीवाल जी पहले ऑटो रिक्शा में चलते थे और अब अब शीश महल के सुल्तान बन गए हैं।
आम आदमी पार्टी से जुड़े अनुभव साझा करते हुए श्रीमती शाजिया इल्मी ने कहा कि कैसे केजरीवाल चादरें ले जाते थे, और ऑटो, सब्जी और रेडीमेड विक्रेताओं सहित विभिन्न विक्रेताओं से चन्दा मांगते थे। श्रीमती
उस समय दिल्ली के मतदाता राजनीतिक हस्तियों के जमीनी स्तर पर उतरने पर उनके के लिए विचार करते थे। लेकिन आम आदमी पार्टी के आचरण की सच्चाई अब जनता के सामने आ गई है, जो दिल्ली से आगे बढ़कर कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों तक पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी के नेताओं की कई यात्राओं के दस्तावेजी सबूत पेश करते हुए श्रीमती शाजिया इल्मी ने अमृतसर के ताल स्वर्ण होटल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके सचिव विभव कुमार के लिए प्रेसिडेंशियल सुइट्स की बुकिंग का खुलासा किया। श्रीमति इल्मी ने जोर देकर कहा कि यह पूरा प्रकरण केजरीवाल की कथित सादगी एक दिखावा है। यह इंसान (केजरीवाल जी) जो गरीब होने की नौटंकी करता था, आज बार-बार दिल्ली की जनता को ठगने का काम कर रहा है।
*************************
To Write Comment Please लॉगिन