Press Statement : BJP National Spokesperson & former MP Syed Zafar Islam regarding baseless allegation of Congress on GST


द्वारा श्री सैयद ज़फ़र इस्लाम -
09-01-2025
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद सैयद जफ़र इस्लाम का कांग्रेस द्वारा जीएसटी पर दुष्प्रचार को लेकर करारा हमला

 

कांग्रेस को भ्रष्टाचार का मौक़ा नहीं मिल रहा, इसलिए वह जीएसटी को बदनाम कर रही है

***********

कांग्रेस देश के विकास में सबसे बड़ी अवरोधक

***********

2024 में जनवरी से दिसंबर तक 21.51 लाख करोड़ रुपए का हुआ जीएसटी कलेक्शन

***********

भाजपा सरकार में राज्यों को पहले की तुलना में कहीं अधिक मिलती है टैक्स में हिस्सेदारी

***********

जीएसटी परिषद् की अब तक 55 में से सभी बैठकों में सभी निर्णय हुए हैं आम सहमति से

***********

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व राज्य सभा सांसद सैयद जफ़र इस्लाम ने आज गुरुवार को कांग्रेस द्वरा जीएसटी को लेकर किये गए भ्रामक दुष्प्रचार को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला किया और कांग्रेस को देश के विकास में सबसे बड़ा अवरोधक बताया।

 

सैयद जफ़र इस्लाम ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा कि कांग्रेस जीएसटी के आने और इसकी सफलता से बौखलाई हुई है क्योंकि अब इसमें लीकेज नहीं है और कांग्रेस को भ्रष्टाचार का मौक़ा नहीं मिल रहा है। इसलिए, कांग्रेस शुरू से ही जीएसटी को बदनाम करने में लगी हुई है। पहले कांग्रेस जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स कहती थी, अब इसे टैक्स टेररिज्म कह रही है जबकि हकीकत ये है कि कांग्रेस की सरकार ही जीएसटी के विचार को लेकर आई थी।

 

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि जीएसटी कलेक्शन ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इससे राज्यों को जो सेंट्रल ग्रांट दिया जाता है, उसमें भी हमारी सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। कांग्रेस केवल झूठ बोलने और जनता को गुमराह करने का काम करती है। इसके सिवा उसे कोई और काम आता ही नहीं है। कांग्रेस को पता होना चाहिए कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 में जनवरी से दिसंबर तक भारत सरकार को कुल 21 लाख 51 हजार करोड़ रुपए जीएसटी कलेक्शन से मिले हैं। अगर 2024-25 के वित्त वर्ष की बात की जाय तो अब तक जीएसटी कलेक्शन 16.33 लाख करोड़ रुपए हो चुका है और अभी वित्त वर्ष 2024-25 को खत्म होने में तीन महीने बाकी हैं।

 

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सैयद जफ़र इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस जीएसटी को लेकर जनता को गुमराह कर रही है जबकि इससे कर अनुपालन आसान और पारदर्शी हुआ है। साथ ही सरकार की राजस्व क्षमता भी बढ़ी है और राज्यों को भी इसका सीधा फायदा पहुंचा है। इतना ही नहीं, जीएसटी के चलते कर अनुपालन में आसानी के कारण उपभोक्ताओं को भी लाभ पहुंचा है।

 

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को पता होना चाहिए कि जीएसटी परिषद् की बैठकों में सभी निर्णय आम सहमति से लिए जाते हैं और इसमें कांग्रेस सहित कई विपक्ष शासित राज्य के मुख्यमंत्री/वित्त मंत्री शामिल होते हैं। अब तक जीएसटी काउंसिल की 55 बैठकें हुई हैं और किसी भी बैठक में अब तक बिना सहमति के एक भी निर्णय नहीं लिया गया।

 

******************

To Write Comment Please लॉगिन