Press statement by BJP National General Secretary Shri Vinod Tawade


द्वारा श्री विनोद तावडे -
10-09-2024
Press Release

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनोद तावड़े का प्रेस वक्तव्य

 

भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के तहत 2 सितंबर, 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री ने पार्टी का प्रथम सदस्य बन कर भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया था। महज 8 दिन में सदस्यता अभियान के तहत भाजपा की सदस्यता संख्या दो करोड़ को पार कर गई है।

 

इसी सदस्यता अभियान के संदर्भ में आज मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी, आदरणीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी एवं माननीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष जी ने नौ प्रदेशों के साथ अलग-अलग बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की। इन बैठकों में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, सदस्यता प्रमुख, सदस्यता टोली के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में इस बात पर विशेष रूप से चर्चा हुई कि बीते 8 दिनों में जिस सफलतापूर्वक हमारा सदस्यता अभियान चला है, उसको और कैसे बेहतर तरीके से संचालित किया जाय। आने वाले दिनों में इसी तरह अन्य प्रदेशों के साथ भी चर्चा की जायेगी।

 

इस चर्चा में प्रायः आग्रह ये रहेगा कि सांसद से लेकर सरपंच तक, भाजपा के हर जनप्रतिनिधि को जो टारगेट दिया गया है, वह कहाँ तक पहुंचा तथा इसे कैसे और अच्छे तरीके से जन-जन तक ले जाया जाय। बैठक में विशेष रूप से सदस्यता अभियान को महिलाओं, सीमावर्ती गाँवों और दूर-दराज पहाड़ी क्षेत्रों में किस तरह और अच्छे तरीके से सफलतापूर्वक चलाया जाय, इस पर चर्चा हुई। चुनाव में जहाँ हमें अपेक्षित वोट नहीं मिले, वहां तक पहुंचना - इस पर भी चर्चा इस बैठक में हुई।

 

8 दिनों में सदस्यता अभियान काफी सफलतापूर्वक चला है। आने वाले दिनों में सदस्यता अभियान और अधिक सर्वस्पर्शी व सर्व समावेशी कैसी हो, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जो-जो अपेक्षाएं कैसे व्यक्त की हो, उसे पूरा करने का प्रयास कैसे हो, उसकी भी चर्चा आज की बैठक में हुई।

 

********************

 

To Write Comment Please लॉगिन