भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया और खादी इंडिया स्टोर से खादी के वस्त्र खरीदे
स्वच्छता एवं खादी के वस्त्रों को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं, जीवन का संस्कार बनाएं
**************
महात्मा गाँधी ने स्वच्छता को आह्वान किया था, इसे जन-आंदोलन बनाने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है
**************
स्वच्छता अभियान कोई एक दिन करने वाला कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सतत रूप से चलने वाला कार्य है।
**************
महात्मा गांधी ने देशवासियों को खादी के माध्यम से देश की आजादी के लिए एकजुट किया लेकिन आजादी के बाद लगातार खादी की उपेक्षा हुई।
**************
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘खादी फॉर नेशन, फॉर फैशन एंड फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ के माध्यम से खादी उद्योग पर विशेष ध्यान दिया और लोगों से इसे अपनाने की अपील की। इससे खादी की बिक्री में भी उछाल आया और अब लोग खादी को अपने जीवन में अपना रहे हैं।
**************
हम खादी के कुछ न कुछ वस्त्र, खादी के उत्पाद जरूर खरीदें, अपने जीवन में खादी अपनाएं और देश और देश के आम लोगों को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
**************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत महात्मा गाँधी जी की जयंती के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लोधी कॉलोनी रोड के निकट ‘स्वच्छता अभियान’ में श्रमदान किया और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित जन-सामान्य को स्वच्छता अभियान में भागीदारी बढ़ाने के लिए जागरुक किया। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान को देश का जन-आंदोलन बना देने के लिए उनकी भूरि-भूरि सराहना की। इसके पश्चात नई दिल्ली, कनॉट प्लेस स्थित खादी भंडार गए और वहां महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उन्होंने ‘खादी इंडिया स्टोर’ से खादी के वस्त्र खरीदे और उन्होंने इसका यूपीआई मोड से डिजिटल पेमेंट भी किया।
स्वच्छता अभियान में श्रमदान देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज गांधी जयंती है और 17 सितंबर से प्रारंभ हुआ भारतीय जनता पार्टी का सेवा पखवाड़ा भी आज 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के साथ सम्पन्न हो रहा है। महात्मा गाँधी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। उनके इस सपने को धरातल पर उतारने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। इस अभियान को एक जन आंदोलन बनाने का कार्य यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। जन आंदोलन के साथ-साथ आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है ताकि उसे स्वयं यह महसूस हो कि हमें गंदगी नहीं फैलानी है और स्वच्छता बनाए रखनी है। यह जन आंदोलन पिछले 10 वर्षों से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के रूप में चल रहा है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक जागरुक राजनीतिक संगठन के रूप में हर साल सेवा पखवाड़ा मनाती है, जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत गांधी जयंती के दिन सभी लोग, सभी स्थानों पर स्वच्छता के कार्य में जुटते हैं और लोगों को जागरुक करने का भी प्रयास करते हैं। यह जन आंदोलन और तीव्र गति से आगे बढ़े इसके लिए सभी लोग पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि सबको स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए। यह कोई एक दिन करने वाला कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सतत चलने वाला कार्य है। यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बने, इस पर हमें कार्य करना चाहिए।
स्वच्छता अभियान में श्रमदान देने के पश्चात श्री नड्डा नई दिल्ली, कनॉट प्लेस स्थित खादी भंडार गए और वहां महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उन्होंने खादी इंडिया स्टोर से खादी के वस्त्र खरीदे और इसका डिजिटल पेमेंट भी किया।
इसके बाद उपस्थित मीडिया से बातचीत करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी की लड़ाई में खादी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। महात्मा गांधी ने खादी को हमेशा अपनाया और देशवासियों को खादी के माध्यम से देश की आजादी के लिए एकजुट किया लेकिन आजादी के बाद लगातार खादी की उपेक्षा हुई। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी जब 2014 में प्रधानमंत्री चुन कर आए तो उन्होंने दो बातें कही, एक ‘वोकल फॉर लोकल’ और दूसरा ‘खादी फॉर नेशन, फॉर फैशन एंड फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’। इसी तरह से खादी की बिक्री को बढ़ाने, रोजगार और खादी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पिछले एक दशक में बहुत काम हुआ है। पहले जहां खादी की 25,000 करोड़ रुपए की बिक्री होती थी, अब वह बढ़ कर 1,55,000 करोड़ रुपए हो गई है। लोग खादी के प्रति बहुत आकर्षित हो रहे हैं और आज के दिन हम आप सबसे निवेदन करेंगे कि हम खादी के कुछ न कुछ वस्त्र, खादी के उत्पाद जरूर खरीदें, अपने जीवन में खादी अपनाएं और देश और देश के आम लोगों को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।
**********************
To Write Comment Please लॉगिन