Message by Hon'ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji to the voters of Varanasi


द्वारा श्री नरेंद्र मोदी -
30-05-2024
Press Release

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का वाराणसी के मतदाताओं को संदेश

 

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज गुरुवार को वाराणसी के मतदाताओं के लिए वीडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने काशी को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बताते हुए पिछले 10 वर्षों में अपार समर्थन देने के लिए काशी की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने वाराणसी की जनता से कल 1 जून, 2024 को वाराणसी में होने वाले चुनाव में भारी संख्या में मतदान करने और भाजपा को भारी समर्थन देने की अपील की।

 

यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि वाराणसी में मतदान करने का समय आ गया है। हमारे लिए काशी भक्ति, शक्ति और विरक्ति की नगरी है। काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है, संगीत और शास्त्रार्थ की धरती है एवं इस ऐतिहासिक नगरी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम अनुकंपा एवं काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है। इसीलिए, मैंने कहा है कि माँ गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। काशी का इस बार का चुनाव नवकाशी के साथ विकसित भारत के निर्माण का चुनाव है। काशी की जनता को 1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है।

 

श्री मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार की हर योजना में काशी ने मेरा साथ दिया है और मेरा मार्गदर्शन किया है। बाबा विश्वनाथ का भव्य कॉरिडोर, काशी रिंग रोड का प्रोजेक्ट, बनारस के रेलवे स्टेशन का विकास और गंगा घाट का विकास से रोपवे प्रोजेक्ट तक, हर योजना ने काशी ही नहीं पूरे पूर्वांचल को नए विकास से जोड़ा है। अब इस विकास की गति आपके वोट से आगे बढ़ने वाली है। काशी पिछले 10 वर्ष में युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गई है। सांसद खेल प्रतियोगिता में जनता का उत्साह साफ दिखाई देता है। सिगरा और दंजारी में स्टेडियम बना, बनास डेयरी और राजातालाब में किसानों के लिए कार्गो सुविधा हुई है, काशी के लाखों लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का इलाज हुआ है और पर्यटन विकास से शहर में रोजगार बढ़ा है। इन सभी योजनाओं और अभियान से काशी के युवा, महिला और किसान को नई शक्ति मिली है।

 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मेरे नामांकन के दिन युवा पीढ़ी में एक अलग उत्साह था और अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखना चाहिए। मेरी आपसे यही विनती है कि ये चुनाव काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है और ये तभी संभव है जब काशी की जनता एक जून को अधिकतम मतदान करे। काशी के युवा, नारीशक्ति और किसानों से मेरा विशेष आग्रह है कि आप लोगों का एक-एक वोट मेरी शक्ति बढ़ाएगा और मुझे नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को समाज के हर परिचित और हर बुजुर्ग का मतदान करवाना है और आपको याद रखना है - पहले मतदान फिर जलपान। एक बार फिर मतदान पर्व के लिए काशी के मेरे परिवार को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।हर हर महादेव

 

**********************

To Write Comment Please लॉगिन